पेरिस। आज सुबह फ्रांस के कारकैसोन शहर के एक सुपरमार्केट में ISIS आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए दो लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। ज्ञात हो कि दक्षिण पश्चिमी फ्रांस के ट्रिबिस के सुपरमार्केट में आईएस के आतंकियों ने हमला करते हुए लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में एक पुलिसवाले को भी गोली लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात बंदूकधारी सुपरमार्केट में घुसा और उसी वक्त गोलियों की आवाजें सुनी गईं। इस पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है।
वैसे फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि, सुपरमार्केट में बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पुलिस ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कितने लोग सुपरमार्केट के अंदर बंधक हैं। वहीं सुपरमार्केट के अंदर से रूक-रूककर फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। बताया जाता है कि आतंकी संगठन आईएसआईस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
Disha News India Hindi News Portal