Friday , December 13 2024
Breaking News

28 पाकिस्तानी विस्थापितों को दिया शिवराज ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र

Share this

भोपाल!  पाकिस्तान से विस्थापित सिंधी समुदाय के 28 लोगों के लिए शुक्रवार बड़ी राहत लेकर आया. जब मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने इन सभी विस्थापितों को स्थायी रूप से भारत की नागरिकता दे दी. इस मौके पर शिवराज सिंह ने नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा, सिंधी विस्थापितों के लिए पट्टे को लेकर हमने नीति बना ली, कैबिनेट से भी पारित है. मर्जर की समस्या का समाधान हो गया हैं. सिंधी लोग हमारे भाई-बहन हैं वो भारतवासी हैं.

नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधी लोगों से कहा, ‘यह देश आपका है. ये जल जंगल और जमीन आपकी है. आप हमारे भाई-बहन जैसे हैं, और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने देश में रहिए, यहां रहिए.’ शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि सिंधी विस्थापित नहीं स्थापित हैं. जिस जमीन पर वे रह रहे हैं, वह जमीन अब आपकी है. इसके लिए कैबिनेट ने जरूरी नियम बना दिए हैं.

Share this
Translate »