Saturday , October 12 2024
Breaking News

अल्पसंख्यक मंत्री ने किया काम बेमिसाल, पेश की सौहार्द की एक नई मिसाल

Share this

लखनऊ। आज प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने शहर- ए- लखनऊ की गंगा-जमुनी मिसाल को आगे बढ़ाते हुए हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में दर्शन कर बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंत्री के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि हनुमान जयंती के अवसर पर अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा मंदिर ने अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की। उन्होंने पूरे परिवार के साथ मंदिर में दर्शन कर बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर के बाहर निकल कर गरीबों में फल वितरण किया।

साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मंदिर हमारे पूर्वजों की निशानी है। इस मंदिर का निर्माण नवाब वाजिद अली शाह की माता ने कराया था।
इसके साथ ही हनुमान जयंती पर देश वासियों को आपसी सौहार्द बनाए रखने और हनुमान जयंती की भी मंत्री ने बधाई दी। खैर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे मंत्री ने हिन्दू -मुस्लिम में भेदभाव खत्म कर एकता की मिसाल कायम की हैं।

Share this
Translate »