Wednesday , October 30 2024
Breaking News

आसिफा मामले में दो नए स्पैशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त

Share this

जम्मू । राज्य सरकार ने कठुआ के जघन्य मामले में अब दो नए स्पैशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर की नियुक्ति की है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कठुआ का असिफा दुष्कर्म एवं हत्याकांड साम्प्रदायिक रूप धारण कर चुका है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने इस मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की तरफ से अदालत में पक्ष रखने के लिए दो नए स्पैशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर की नियुक्ति की है और ये दोनों सिख हैं।

ज्ञात हो कि सरकार के नए आदेश के तहत अपराध शाखा, जम्मू के चीफ प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर भूपिंद्र सिंह और अपराध शाखा, साम्बा के चीफ प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर हरिंद्र सिंह अब कठुआ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में विचाराधीन राज्य बनाम सांझी राम एवं अन्य मामले में अपराध शाखा का पक्ष रखेंगे। बताया जाता है कि सरकार ने यह निर्णय पुलिस महानिदेशक डा. एस.पी. वैद की सिफारिश पर लिया है, ताकि इस मामले की सुचारू कार्रवाई हो सके और पीड़ित बच्ची को जल्दी इंसाफ मिल सके।

Share this
Translate »