Wednesday , October 30 2024
Breaking News

इन हालातों में सलमान का ऐसा बयान, कर सकता है कांग्रेस को काफी परेशान

Share this

नई दिल्ली। हाल ही में CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अपनी असहमति जता चुके कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद का ताजा बयान कर सकता है कांग्रेस को काफी परेशान जिसमें उन्होंने तमाम पिछले उन मुद्दों के बाबत गलती स्वीकारी है जो कांग्रेस के शासन काल में हुई थीं।

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने दामन पर ‘खून के धब्बे’ होने की बात स्वीकार करते हुए परोक्ष रूप से लोकतंत्र के खतरे में होने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अपना हश्र ऐसा मत करो कि 10 साल बाद कोई सवाल पूछने वाला भी ना मिले।

दरअसल खुर्शीद ने सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के आंबेडकर हॉल फंक्शन में एक छात्र द्वारा पूछे गये सवाल पर कहा, ”यह राजनीतिक सवाल है। हमारे दामन पर खून के धब्बे हैं। कांग्रेस का मैं भी हिस्सा हूं तो मुझे मानने दीजिये कि हमारे दामन पर खून के धब्बे हैं। उन्होंने कहा कि क्या आप यह कहना चाहते हैं कि चूंकि हमारे दामन पर खून के धब्बे लगे हुए हैं, इसलिए हमें आपके ऊपर होने वाले वार को आगे बढ़कर नहीं रोकना चहिए?

उन्होंने प्रश्नकर्ता की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”हम ये धब्बे दिखाएंगे ताकि तुम समझो कि ये धब्बे हम पर लगे हैं, लेकिन यह धब्बे तुम पर ना लगे। तुम वार इन पर करोगे, धब्बे तुम पर लगेंगे। हमारे इतिहास से सीखो और समझो। अपना हश्र ऐसा मत करो कि तुम 10 साल बाद अलीगढ़ यूनिवर्सिटी आओ और आप जैसा कोई सवाल पूछने वाला भी ना मिले।

ज्ञात हो कि पूर्व विदेश मंत्री से आमिर नामक एक छात्र ने सवाल पूछा था कि मलियाना, हाशिमपुरा, मुजफ्फरनगर समेत ऐसे स्थानों की लम्बी फेहरिस्त है जहां कांग्रेस के शासनकाल में साम्प्रदायिक दंगे हुए। उसके बाद बाबरी मस्जिद का ताला खुलना और फिर उसकी शहादत, जो कांग्रेस के शासनकाल में ही हुई। कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के इन तमाम धब्बों को आप किन शब्दों के जरिये धोएंगे।

जानकारों के मुताबिक हाल में चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग के नोटिस को लेकर पहले ही बीजेपी के निशाने पर आई कांग्रेस को खुर्शीद का यह बयान न सिर्फ परेशान कर सकता है बल्कि भाजपा को एक और बेहतरीन मौका तथा मुद्दा दे सकता है।

Share this
Translate »