Saturday , December 14 2024
Breaking News

FD पर HDFC बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

Share this

नई दिल्ली। बैंको द्वारा हाल के कुछ समय से एफडी पर ब्याज दर का घटाया जाना और तेजी से सुविधा के नाम पर शुल्क का बढ़ाया जाना ग्राहको को बेहद नागवार लग रहा था जिसके चलते ग्राहक बैंको से काफी हद तक विमुख होने लगे हैं। वहीं अब प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) रेट्स में बदलाव कर अपने गाहकों को लुभाने की बेहतर पहल की है।

गौरतलब है कि प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) रेट्स में बदलाव किए हैं। बैंक ने 1 करोड़ रुपए से कम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 1 फीसदी का इजाफा किया है। यानी अब एचडीएफसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले ग्राहकों को पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 24 अप्रैल से ही लागू हो चुकी हैं।

ज्ञात हो कि एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को 1 वर्ष के लिए जमा रकम पर 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। जबकि 1 करोड़ रुपए से ऊपर की रकम जमा करने वाले सामान्य ग्राहकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

 

Share this
Translate »