Tuesday , March 25 2025
Breaking News

J&K: सेना की कारवाई से पत्थरबाज भी बौखलाये, अब स्कूली बस पर पत्थर बरसाये

Share this

श्रीनगर। भारतीय सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में चुन-चुन कर आतंकियों का खात्मा किये जाने से न सिर्फ आतंकी संगठन बौखला गये हैं बल्कि उनके मददगार पत्थरबाज भी बेहद बौखला गये हैं जिसके चलते अब वो स्कूली बच्चों की बस पर भी पत्थरबाजी करने से गुरेज नही कर रहे हैं। आज उन्होंने अपनी इसी बौखलाहट और हताशा का परिचय देते हुए एक स्कूल बस पर पत्थरबाजी कर बेहद ही कायराना हरकत की। जिसमें दो बच्चे घायल हो गये हैं।

गौरतलब है कि शोपियां जिले के जावूरा गांव में आज कुछ बदमाशों ने एक स्कूली बस पर पथराव किया जिससे दो नाबालिग विद्यार्थी घायल हो गए। दोनों घायलों को नजदीक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से एक विद्यार्थी को श्रीनगर भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा कि शोपियां में स्कूली बस पर हमले की जानकारी से झटका लगा और मैं गुस्से में हूं। इस असंवेदनशील और कायरतापूर्ण हरकत में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने भी इस हमले की निंदा की है।

Share this
Translate »