Tuesday , December 10 2024
Breaking News

खीरी: प्रेम संबंधों के चलते महिला जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में प्रेम संबंधों को लेकर सुलह-सफाई के दौरान अचानक बात इस हद तक बढ़ गई कि गुस्से में एक व्यक्ति द्वारा गोली चला देने से शहर क्षेत्र में महिला जिला पंचायत सदस्य की मौत गई।

मिली जानकारी के मुताबिक खीरी कोतवाली इलाके में देवकली रोड स्थित ग्राम उदयपुर महेवा निवासी रामसागर राणा के घर शुक्रवार देर शाम उसका साला चंदन चौकी निवासी अमर सिंह अपनी पत्नी किरन वर्मा(32) के साथ आया था। किरन पलिया से निदर्लय जिला पंचायत सदस्य है।

दरअसल बताया जाता है कि रामसागर राणा ने किरण वर्मा एवं शिव प्रताप सिंह के बीच प्रेम-संबंधों को बातचीत के लिए उसे घर बुलाया था। इस दौरान वहां किसी बात को लेकर मारपीट हुई। बात बढऩे पर शिव प्रताप सिंह ने किरन को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी और महिला के बीच प्रेम-संबंध थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share this
Translate »