Wednesday , September 11 2024
Breaking News

गैरों से नही अपनो से रहीं हार, हर रोज 5 महिलायें होती है रेप का शिकार

Share this

नई दिल्ली। देश में एक तरह से महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के साथ होने वाले रेप और गैंगरेप मामलों की बाढ़ सी आ गई है क्योंकि हाल में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक जब देश की राजधानी अर्थात दिल्ली में ही इस साल के मात्र साढ़े तीन महीनों में ही तकरीबन हर रोज पांच ऐसे दरिंदगी के मामले सामने आये हैं और हद की बात तो ये है कि दरिंदगी के ऐसे मामलों में से 96.63 प्रतिशत मामलों में आरोपी पीड़िता का परिचित ही निकला है।

गौरतलब है कि ताजा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल शुरू के साढ़े तीन महीने में हर दिन पांच से अधिक महिलाओं से बलात्कार हुआ। दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि पिछले साल दर्ज की गई बलात्कार की कुल घटनाओं में से 96.63 फीसदी मामलों में आरोपी पीड़िता का परिचित था।

अगर इस रिपोर्ट पर नजर डालें तो आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 15 अप्रैल तक बलात्कार के 578 मामले दर्ज हुए, इसी अवधि में 2017 में यह आंकड़ा 563 था। हालांकि, पुलिस ने तेजी से मामले दर्ज किए जाने को इन मामलों की संख्या में वृद्धि की वजह बताया है।

इतना ही नही आंकड़ों के मुताबिक इस साल छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी आई है। पिछले साल 15 अप्रैल तक महिलाओं के उत्पीड़न के 944 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इसी अवधि के दौरान इस साल ऐसे कुल 883 मामले दर्ज किए गए।

जबकि वहीं अगर गौर से देखा जाये तो 2017 में बलात्कार के 2,049 मामले, जबकि 2016 में 2,064 मामले दर्ज हुए थे। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल छेड़छाड़ के 3,273 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2016 में यह आंकड़ा 4,035 था।

Share this
Translate »