Wednesday , October 30 2024
Breaking News

बस खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

Share this

नई दिल्ली। देश में रफ्तार और लापरवाही हर रोज ही जानें कितने ही लोगों का काल बन रही है बावजूद इसके लोगों द्वारा सबक नही लिया जा रहा है। इसी क्रम में अब हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सानोरा के पास एक बस रविवार को गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

वहीं इस हादसे की खबर पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को उपाचर के लिए अस्पताल में भार्ती कराया गया है। पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह सिरमौर जिले के निकट यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ज्ञात हो कि बीते माह भी हिमाचल के कांगड़ा जिले में एक स्कूल बस के गहरी खाई में गिरने से 23 बच्चों समेत 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

Share this
Translate »