Wednesday , March 19 2025
Breaking News

लगातार तीन धमाकों से दहला अफगानिस्तान 6 मरे और दर्जनो घायल

Share this

काबुल। अफगानिस्तान का जलालाबाद  शहर रविवार को हुए एक के बाद एक कई धमाकों से दहल उठा। अधिकारियों के मुताबिक,  सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच जारी गोलीबारी के इतर इन धमाकों में कम से कम 6  लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर है।

नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताहुल्लाह खोग्यानी ने बताया कि कम से कम 3 धमाके सुने गए जो एक सुनियोजित हमला था। यह गोलीबारी एक सरकारी एकाउंट्स ऑफिस की बिल्डिंग में की गई। इस साल अफगानिस्तान में हुए हमलों में यह सबसे ताज़ा आतंकी हमला है।

ज्यादातर हमले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को निशाना बनाकर किए गए। लेकिन, जनवरी में आतंकियों ने जलालाबाद में एक सहायता करनेवाले समूह सेव द चिल्ड्रेन के ऑफिस पर हमला किया था। इसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 लोग घायल हुए थे।

Share this
Translate »