Thursday , April 25 2024
Breaking News

नकल रोकने के लिए ब्लेड से काटे छात्राओं के कपड़े

Share this

पटना। नकल रोकने का यह कैसा तरीका कि छात्राओं के कपड़े ही ब्लेड से काट दिये जायें। लेकिन बड़े ही अफसोस और बेहद शर्मनाक बात है कि ऐसा बिहार में पैरामेडिकल की परीक्षा के दौरान हुआ। जिसको लेकर छात्राओं और उनके परिजनों में बेहद आक्रोश है।

गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में पैरामेडिकल परीक्षा में शामिल छात्राओं के समीज और टॉप्स की आस्तीन ब्लेड से काट दी गई। ऐसा नकल की संभावना को खत्म करने के लिए किया गया, लेकिन इससे परीक्षार्थियों और उनके परिजनों में काफी रोष है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में पैरामेडिकल परीक्षा में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में बैठने से पहले ब्लेड से उनके कपड़े काटे गए थे। एक उम्मीदवार का कहना है, हमें बताया गया था कि तब तक परीक्षा में लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक आस्तीन (कपड़े की बांह) हटा नहीं दिए जाते हैं। महिला शिक्षिकाओं द्वारा ब्लेड का उपयोग करके आस्तीन काटा गया।

Share this
Translate »