Tuesday , September 10 2024
Breaking News

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में अत्यधिक गर्मी से बच्ची की मौत

Share this

लखनऊ! उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शुक्रवार को क्षमता से अधिक लोगों से भरी रेल में अत्यधिक गर्मी से एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अपने माता-पिता के साथ जा रही था. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि रेल का कोच यात्रियों से भरा पड़ा था और अत्यधिक गर्मी में दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई.

रेलगाड़ी असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही थी. बच्ची की मौत से व्यथित परिजनों का आरोप है कि रेलगाड़ी इलाहाबाद में दो घंटे से अधिक समय तक रुकी, जिससे बच्ची की हालत खराब हो गई. सह-यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि चिकित्सा सहायता के अनुरोध के बावजूद, ट्रेन टिकट कलेक्टर समेत किसी ने भी उनकी जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया.

जब रेल इलाहाबाद पहुंची, तो यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया. यह परिवार उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिले से है.

Share this
Translate »