Thursday , March 28 2024
Breaking News

EVM में गड़बड़ी के चलते होगा 73 बूथों पर कल दोबारा मतदान

Share this

शामली। इवीएम मशीनों में खामियों का मुद्दा तो वैसे ही था अब उनमें आ रही खराबी तो सोने पर सुहागा वाला काम कर रही है। जिसकी बानगी है कि  सोमवार शाम समाप्त उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा आैर नूरपुर विधानसभा सीट मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आई। जिसके चलते चुनाव आयोग ने 30 मई को 73 बूथों पर दोबारा मतदान करवाने का फैसला लिया है।

बताया जाता है कि दरअसल इसके चलते अब नकुड़ की 23, गंगोह की 45, थाना भवन की 1, शामली की 4 पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा। दरअसल विपक्षी सपा और रालोद ने कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की थी।

गौरतलब है कि, ईवीएम में गड़बडी़ के आरोप-प्रत्यारोप के बीच उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए साेमवार काे हुए उपचुनाव में क्रमश: लगभग 54 प्रतिशत और 61 फीसदी मतदान हुआ।

Share this
Translate »