Sunday , September 8 2024
Breaking News

लो जी अब यो यो हनी सिंह करेंगे ये काम

Share this

मुंबई। मशहूर पंजाबी सिंगर और सबके चहेते यो यो हनी सिंह जल्द ही अब विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं। उतार चढ़ावों से भरी रही हनी सिंह की जिंदगी की कहानी बड़ी फिल्मी है और अंग्रेजी न्यूज पोर्टल डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक हनी सिंह की जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज आपको जल्द ही देखने को मिल सकती है। हद, तंत्र और माया जैसी पॉपुलर वेब सीरीज बना चुके निर्देशक विक्रम भट्ट इस वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक इस वेब सीरीज में हनी सिंह के सेलेब्रिटी बनने तक के सफर के दिखाया जाएगा। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्रम ने कुछ लोगों को सीरीज के हिस्से दिखाए हैं और जानकारी के मुताबिक यह हनी सिंह की जिंदगी पर आधारित है। हालांकि अभी तक यह आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है। हालांकि जब विक्रम भट्ट ने सीधे तौर पर यह पूछा गया तो उन्होंने कह कि मैं नहीं जानती हूं आप किस बारे में बात कर रहे हैं।

 

Share this
Translate »