Wednesday , October 30 2024
Breaking News

SBI ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई

Share this

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अब ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है क्योंकि उसने अब जमा पर ब्याज दर बढ़ा दी हैं। हालांकि बैंक ने 1 करोड़ रुपए से कम राशि‍ वाली टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। अब एक साल से लेकर 3 साल तक के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देगा। नई दरें 28 मई से लागू हो गई हैं।

बैंक के मुताबिक 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक 1 करोड़ रुपए से कम के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर अब 6.65 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा, पहले इस पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था। इसी तरह 2 वर्ष से 3 वर्ष के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर भी ब्याज की दर को बढ़ाकर 6.65 फीसदी किया गया है, पहले यह दर 6.60 फीसदी थी।

वरिष्ठ नागरिकों को इन अवधि के दौरान 1 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। अब वरिष्ठ नागरिकों को एक वर्ष से 2 वर्ष की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर 6.90 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी और 2-3 वर्ष की अवधि के लिए 7.10 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

Share this
Translate »