Friday , April 26 2024
Breaking News

तेजस्वी यादव बोले- धनशक्ति की जनशक्ति से हुई हार, अवसरवाद से लालूवाद पाया पार

Share this

नई दिल्ली। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उपचुनाव 2018 के परिणाम सामने आने के बाद निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि उन्होने अपने सारे पैसे और सारी शक्तियों का इस्तेमाल किया, लेकिन जीत नहीं मिली। नीतीश जी ने राम नवमी के दौरान जो दो लाख तलवारें बांटने का काम किया था, जनता ने आज उसी के लिए नीतीश जी को पुरस्कार देने का काम किया है।

इसके साथ ही एक  अन्य ट्वीट में आरजेडी नेता ने लिखा, श्री लालू प्रसाद जी ने फासीवादी ताकतों को हराने के लिए विखंडित विपक्ष को सामान्य लक्ष्य का मार्ग दिखाया। देर आए दुरस्त आए। विपक्ष ने उनके संगठन की दृष्टि की योग्यता को देखा और इसका परिणाम है कि 45 पार्टियों को बीजेपी के गठबंधन के खिलाफ देखा जा सकता है।

तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा, ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है। लालू एक विचार है, एक विज्ञान है। उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे। अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश जी को माफ़ नहीं करेगा। नीतीश कुमार को पलटी मारने का नोबेल पुरस्कार देना चाहिए।

Share this
Translate »