लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज समूचे विश्व में पर्यावरण को बचाने के लिए हर कोई अपनी-अपनी तरह से सहयोग दे रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों से राज्य को प्रदूषण मुक्त करने की अपील की है।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने ट्वीट कर प्रदूषण मुक्त होने को लेकर अपील की। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व व्यापक समस्याओं पर चिंतन तथा प्लास्टिक प्रदूषण के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निदान हेतु सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लेने का आह्वान करता हूं।
बता दें कि, 5 जून को आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का वैश्विक मेजबानी भारत कर रहा है। “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं” विषय के साथ एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक से निपटने के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो रही है।
Disha News India Hindi News Portal