Tuesday , December 10 2024
Breaking News

चंद्रबाबू की मांग पर नीतीश भी सर्मथन में आऐ, बोले – बिहार को भी विशेष राज्य का दर्जा दिया जाऐ

Share this

नई दिल्ली। नीति आयोग की आज रविवार सुबह शुरू हुई बैठक में जहां खासकर नोटबंदी और जीएसटी समेत कई और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई वहीं इस बैठक  के दौरान में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने राज्य को विशेष दर्जा का मुद्दा उठाया जाना और नीतीश कुमार द्वारा उसका समर्थन किया जाना चर्चा का विषय रहा। जबकि शुरुआती संबोधन में पीएम मोदी ने वन नेशन वन टैक्स को साकार करने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लागू कराने में राज्यों की भूमिका को सराहा है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में जहां बाढ़ प्रभावित राज्यों के सीएम को केंद्र की तरफ से पूरी मदद का आश्वासन दिया है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया और बिहार को भी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर डाली।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी पूरी तैयारी करके आए हैं। नायडू इस अहम बैठक में आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इन्कार के मुद्दे को भी उठाया। आपको बता दें कि नायडू के नेतृत्व में टीडीपी ने इसी मुद्दे पर एनडीए का साथ छोड़ा था और फिलहाल गैर भाजपा मोर्चा बनाने की कोशिशों में आंध्र सीएम काफी एक्टिव भूमिका निभा रहे हैं।

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि मैंने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ आज प्रधानमंत्री से मिलकर दिल्ली सरकार की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का अनुरोध किया।

ज्ञात हो कि नीति आयोग की बैठक में आने से पहले ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, पी विजयन और कुमारस्वामी ने केजरीवाल के घर जाकर उनके धरने को अपना समर्थन दिया था। ममता बनर्जी ने कहा कि यह संघवाद पर हमला है और वह नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाएंगी।

Share this
Translate »