Friday , December 13 2024
Breaking News

वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदा देश की अर्थव्यवस्था के लिए कैंसर साबित होगा -कैट

Share this

नई  दिल्ली. खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री पियूष गोयल को पत्र भेजकर आज कहा कि वालमार्ट – फ्लिपकार्ट सौदा भारतीय खुदरा उद्योग के लिए कैंसर साबित होगा. कैट ने आज कहा कि उसने पत्र में गोयल का ध्यान इस बाबत भी आकृष्ट किया है कि कई बार सूचित किये जाने के बाद भी वाणिज्य मंत्रालय ने इस सौदे के संबंध में कोई  कदम नहीं उठाया है.

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, वालमार्ट – फ्लिपकार्ट सौदा खुदरा व्यापार तथा. कैट ने कहा, एक महीने से अधिक गुजर चुके हैं लेकिन हमें यह समझ नहीं आ रही है कि सरकार को इस सौदे पर कदम उठाने से क्या चीज रोक रही है जबकि सौदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति की अवमानना कर रहा है और कानून का उल्लंघन कर रहा है. यह देश के खुदरा व्यापार में वालमार्ट को पिछले दरवाजे से प्रवेश देने का खुला मामला है.

Share this
Translate »