Saturday , April 27 2024
Breaking News

UP: इन जिलों में आधी-तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश

Share this

लखनऊ। देश के कई शहरों में जारी प्रचण्ड गर्मी के बीच हालांकि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल देश के कई राज्यों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कुछ ही घंटो में मौसम सुहाना होने की आशंका के साथ ही लोगों को झुलसती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। लखनऊ में मेट्रोलॉजिकल सेंटर (मौसम विभाग) ने आज आंधी-तूफान और धूल भारी आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

बताया जाता है कि मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहाट, कानपुर नगर, मेनपुरी, हरदोई, उन्नाव, श्रवस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में आज तेज तूफान और धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभाना जताई जा रही है।

Share this
Translate »