Wednesday , October 30 2024
Breaking News

अनूप चंद्र पाण्डेय होंगे उत्तर प्रदेश के अगले मुख्य सचिव

Share this

लखनऊ। देश के सबसे अहम और बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद की दौड़ में शामिल तमाम बेजोड़ अधिकारियों में आज संभवतः अनूप चंद्र पाण्डेय ने बाजी मार ली है। सूत्रों के अनुसार अगले मुख्य सचिव के तौर पर उनके नाम पर मुहर लग गई है ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार इसी महीने की 30 तारीख को रिटायर हो रहें हैं। जिसके चलते यूपी का अगला मुख्य सचिव कौन होगा इसके लिए पिछले काफी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म चल रहा था। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अनूप चंद्र पांडेय यूपी के अगले मुख्य सचिव होंगे ।

ज्ञात हो कि 1984 बैच के आईएएस आईडीसी चेयरमैन अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव के तौर पर एक जुलाई से कार्यभार संभालेंगे। इनका कार्यकाल फरवरी 2019 तक चलेगा। बेहद अहम और काबिले गौर बात है कि आपके नाम पर कोई विवाद नहीं है। इन्होंने किसान कर्जमाफी और इंवेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजन कराए और साथ ही CM योगी के काफी करीबी भी माने जाते हैं।

Share this
Translate »