Thursday , April 25 2024
Breaking News

सैंसेक्स 218 अंक बढ़कर 34989 अंक की नई ऊंचाई पर, निफ्टी 10750 के पार

Share this

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 17.25 अंक यानि 0.05 फीसदी गिरकर 34,753.80 अंक पर और निफ्टी 2 अंक यानि 0.02 फीसदी बढ़कर 10,702.45 पर खुला। सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार देखने को मिल रहा है।सैंसेक्स 217.92 अंकों की बढ़त के साथ 34,988.97 के स्तर पर और निफ्टी 56.20 अंक बढ़कर 10,756.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 33.82 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 15.70 फीसदी तक चढ़ा है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 5.15 फीसदी तक मजबूत हुआ है

बैंक निफ्टी में बढ़त
ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 26094.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी, फार्मा और प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अदानी पोर्ट्स, इंफोसिस, अरबिंदो फार्मा, ऐक्सिस बैंक, टीसीएस

टॉप लुजर्स
विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, अंबुजा सीमेंट्स, टाटा मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा

Share this
Translate »