एक तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देओल परिवार के बिल्कुल नए सदस्य की झलक पहली बार सामने आई है। यह हैं बॉबी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते आर्यमन देओल।
हाल ही में आर्यमन की पहली झलक बैंकॉक में IIFA के दौरान दिखी। आर्यमन, बॉबी के साथ समारोह में शामिल हुए। ब्लैक बो-सूट में आर्यमन काफ़ी डैशिंग दिख रहे थे। बॉबी और तान्या की संतान आर्यमन अभी 16 साल के हैं और मीडिया के कैमरों से दूर रहते हैं। आर्यमन और बॉबी की इस फोटो को मैंस वर्ल्ड मैगज़ीन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आर्यमन को देखकर अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि उन्हें किलर लुक्स अपने दादा और पिता से विरासत में मिले हैं।
देओल परिवार का हिंदी सिनेमा में लंबा योगदान है। धर्मेंद्र के बाद सनी और बॉबी ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया। अब देओल्स की तीसरी पीढ़ी सिल्वर स्क्रीन पर झिलमिलाने की तैयारी कर रही है। सनी अपने बेटे करण देओल को पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं। इस फ़िल्म को सनी ने ख़ुद डायरेक्ट किया है।
Disha News India Hindi News Portal