नई दिल्ली। एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी हालांकि हमेशा ही अपने विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं। वहीं इस बार उन्होंने मोदी और अमित शाह को एक बड़ी चुनौती देकर हड़कम्प मचा दिया है।
गौरतलब है कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं किसी को भी हैदरबाद से एआईएमआईएम के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। इसके साथ ही मैं पीएम मोदी और अमित शाह को भी चुनौती देता हूं कि वो दोनों भी यहां से चुनाव लड़कर दिखाएं।
इतना ही नही इसके साथ ही ओवैसी इस चुनौती में कांग्रेस को भी शामिल किया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को भी चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। इसके साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि दोनों पार्टियां यहां साथ चुनाव लड़कर भी नहीं जीत पाएंगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अब्बास नकवी के बयान पर कहा, ‘तथ्य यह भी है कि मुस्लिम कभी वोट बैंक नहीं रहा है। मुस्लिमों को हमेशा वोट बैंक बताकर ठगा गया है।’ इससे पहले ओवैसी ने मुसलमानों से कहा था कि वे मुस्लिम उम्मीदवारों को ही वोट दें।
Disha News India Hindi News Portal