Saturday , April 20 2024
Breaking News

सेंसेक्स 35,000 के पार शेयर बाजार,ऐतिहासिक ऊंचाई पर

Share this

नई दिल्ली. बजट के पहले भारतीय शेयर बाजार ऐतिहासिक स्तर को छूने में सफल रहा है. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां पहली बार 35,000 के ऐतिहासिक स्तर को पार करने में सफल रहा वहीं निफ्टी 10,750 के अहम स्तर को पार कर आगे निकल गया.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 17.25 अंकों की गिरावट के साथ 34431.61 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 2 अंकों की मजबूती के साथ 10,702.45 पर खुला. हालांकि दोपहर बाद लौटी खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐतिहासिक स्तर को छू लिया.

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई0.38 फीसद की कमजोरी के साथ 23 फीसद की कमजोरी के साथ 23862 के स्तर पर. चीन का शांघाई सपाट होकर 3436 केस्तर पर, हैंगसैंग आधे फीसद की कमजोरी के साथ 31745 केस्तर पर और कोरिया का कोस्पी आधे फीसद की कमजोरी के साथ 2510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है. प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.04 फीसद की कमजोरी के साथ 25792 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 2776 के स्तर पर और नैस्डैक आधे फीसद की कमजोरी के साथ 7223 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.

आईटी शेयर्स में तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी शेयर्स में देखने को मिल रही है. बैंक (0.19 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.37 फीसद), आईटी (1.44 फीसद) और फार्मा (0.38 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है.

इंफोसिस टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान में और 36 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस, टीसीएस, आइसीआइसीआइ बैंक, गेल, टेक महिंद्रा के शेयर्स में है. वहीं, गिरावट कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, आईओसी, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में है.

Share this
Translate »