Friday , April 26 2024
Breaking News

सभी 14 डिजाइन हैं मान्य 10 रुपये के सिक्कों के -आरबीआई

Share this

नई दिल्ली.  देश में 10 रुपये के सिक्कों की प्रमाणिकता पर उठ रहे सवालों के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज विभिन्न डिजाइनों के 10 सिक्कों की कानूनी स्थिति को दोहराया है आरबीआई के मुताबिक 10 रुपये के सिक्कों को 14 डिजाइनों में जारी किया गया था और ये सभी सिक्के मान्य हैं. जनता को इस संबंध में सूचित भी किया गया था. इन सिक्कों को लेनदेन के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. हाल ही सरकार ने कहा था कि आम लोगों की ओर से बैंकों द्वारा सिक्के स्वीकार नहीं करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा था, ‘भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया है कि उसे आम लोगों से शिकायतें मिली हैं कि बैंक सिक्के स्वीकार नहीं कर रहे.’ मीडिया में देश में सिक्कों की छपाई बंद करने की भी रिपोर्ट आई थी लेकिन बाद में छपाई शुरू होने का पता चला. वहीं, आरबीआई की 2016-17 की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्कुलेशन में मौजूद सिक्कों की वैल्यू 14.7 पर्सेंट बढ़ी है. इनमें 1 और 2 रुपए के सिक्कों का हिस्सा 69.2 पर्सेंट था.

Share this
Translate »