महारष्ट्र। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भिवंडी कोर्ट ने आरएसएस मानहानि मामले में राहुल को समन जारी कर 23 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है। याद रहे कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आरएसएस को महात्मा गांधी का हत्यारा बताया था। जिसके बाद ही उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के अभियान के दौरान 6 मार्च, 2014 को राहुल ने एक चुनावी रैली में दावा किया था कि आरएसएस के व्यक्ति ने महात्मा गांधी की हत्या की। जिसके विरोध में आरएसएस के एक कार्यकर्ता राजेश कुंते ने भिवंडी में राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। कुंते ने कहा था कि उनके इस बयान से आरएसएस की छवि को नुकसान पहुंचा है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वह हर शब्द पर कायम हैं।
Disha News India Hindi News Portal