Wednesday , December 4 2024
Breaking News

ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र को टॉयलेट में बंद करके मारे चाकू

Share this

लखनऊ.  गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न कांड की तरह ही यहां अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में घटना घटित हुई है. यहां कक्षा एक के छात्र रितिक को टॉयलेट में बंधक बनाकर चाकू से हमला किया गया. इस हमले में रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

रितिक का कहना है कि उस पर ये हमला जूनियर सेक्शन की एक छात्रा ने किया. घायल रितिक ने उक्त छात्रा पहले उसे टॉयलेट ले गई और वहां पहुंचकर दुपट्टे से दोनों हाथ बांधकर चाकू से उस पर कई वार किए. छात्र जब चीखने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और लहूलुहान हालत में ही उसे टॉयलेट में बंद कर भाग गई.

खून से लथपथ रितिक अंदर से दरवाजा खोलने के लिए मदद की गुहार लगाता रहा और रोता रहा. उसके रोने की आवाज सुनकर डिसिप्लिन इंचार्ज अमित सिंह आए. अमित सिंह ने जब दरवाजा खोला तो उनकी भी चीख निकल गई. स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. घटना की फुटेज खंगाली जा रही है. रितिक के पिता कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं.

Share this
Translate »