Friday , April 19 2024
Breaking News

कांग्रेस ने जब अपने टवीट में गलती से किया प्रियंका चोपड़ा को टैग

Share this

नई दिल्ली। भाजपा के ट्वीट वार और साइबर वार का मुकाबला करने की कवायद में जुटी कांग्रेस को हाल फिलहाल झटके पर झटका ही लग रहा है क्योंकि हाल ही में उनकी साइबर एक्सपर्ट को अपनी गलती के चलते माफी मांगनी पड़ी थी वहीं आज पार्टी द्वारा जल्दबाजी में किये गये ट्वीट में बहुत बड़ी गलती कर दी गई।

दरअसल, कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर किए अपने एक ट्वीट में फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को टैग कर दिया। खबर मीडिया तक पहुंची तो वायरल होने लगी। हालांकि, पार्टी ने संभलते हुए अपना यह ट्वीट हटा दिया है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के एक दावे को झूठा बताते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को भी टैग किया जाना था लेकिन उनकी जगह प्रियंका चोपड़ा को टैग कर दिया। अपने इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा था कि पीएम मोदी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को लेकर झूठ बोल रहे हैं। यूपीए काल में 1141 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं थीं।

हालांकि, बाद में जब कांग्रेस को अपनी गलती का अहसास हुआ तो पार्टी ने यह ट्वीट तुरंत अपने अकाउंट से हटा लेकिन तब उनकी यह गलती सबके सामने आ चुकी थी।

Share this
Translate »