लखनऊ। देश में जहां एक तरफ तकरीबन हर कोई फौजी के प्रति सम्मान का भाव रखता है और ये मानता है कि उनकी ही बदौलत हम सुरक्षित हैं और बेफिक्र होकर चैन की नींद सोते हैं लेकिन क्या कहा जाये और क्या किया जाये कुछ लोगों को इन सब बातों से कुछ लेना देना नही होता है। ऐसे ही कुछ लोगों ने बीती रात एक फौजी को सीट के विवाद में चलती ट्रेन से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक फौजी को सीट को लेकर हुए विवाद में चलती ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है। घटना को मुरादाबाद में अंबेडकर नगर के पास अंजाम दिया गया।घायल हालत में फौजी मुरादाबाद में अंबेडकर नगर के पास मिला, जिसके बाद रेलवे पुलिस घायल फौजी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है जांच में सामने आया कि मृतक फौजी हरियाणा का रहने वाला था। जीआरपी ने मामले की जानकारी मृतक फौजी के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद इलाके में भी सनसनी है। जानकारी के मुताबिक, परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Disha News India Hindi News Portal