नई दिल्ली। हाल ही में एक ही परिवार के 11 लोगों की सनसनीखेज मौतों से सुर्खियों में आया बुराड़ी अब एक बार फिर एक लिचींग की घटना के चलते चर्चा में आ गया है। दरअसल वहां एक घर में चोरी करने को घुसे एक चोर को पकड़े जाने पर लोगों ने इतना मारा कि उसकी मौत ही हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुराड़ी में चोरी के प्रयास की यह घटना उस वक्त हुई जब दो युवक बुधवार रात यहां के एक बंद घर में घुस गए। हालांकि, दोनों ने अपनी योजना को बखूबी अंजाम भी दिया, लेकिन तभी घर का मालिक वापस लौटा आया और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया”
वहीं उनको देख कर “मकान मालिक ने जैसे ही शोर मचाया दोनों चोरों ने वहां से भागने की कोशिश की। इसी हड़बड़ाहट के दौरान, उनमें से एक (बीरबल) बिल्डिंग की छत की ओर दौड़ने की कोशिश में सीढ़ियों से फिसल गया।”
इस बीच, शोर सुनकर वहां पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। पिटाई से बीरबल बेहोश हो गया और जब उसे अस्पताल ले जाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
Disha News India Hindi News Portal