Tuesday , September 10 2024
Breaking News

सिपाही ने सहायक उपनिरीक्षक को मारी गोली

Share this

नोएडा  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियन में तैनात सहायक उपनिरीक्षक को एक सिपाही ने मामूली विवाद में गोली मार दी । गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम को उसकी मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनीति सिंह ने बताया कि थाना इकोटेक क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियन में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय की सिपाही संजीव कुमार से किसी बात को लेकर झड़प हो गयी. सिपाही ने सरकारी राइफल से एएसआई को गोली मार दी.

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आज शाम को उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने हत्यारोपी सिपाही संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त राइफल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

 

Share this
Translate »