Tuesday , December 10 2024
Breaking News

लाउडस्पीकर मामले में 1500 को नोटिस

Share this

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लखनऊ के धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना लोगों को भारी पड़ गया। लखनऊ प्रशासन ने तकरीबन ऐसे 1500 लोगों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है।

वहीं प्रशासन ने इन लोगों को नोटिस भेजकर बिना इजाजत लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर जवाब मांगा है। बता दें कि नोटिस में कहा गया है कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए इजाजत लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। लिहाजा जिन लोगों ने 20 जनवरी तक लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने के लिए इजाजत नहीं ली और उसके बाद भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि अभी तक कुल 60 लोगों को ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। 1 वर्ष में सिर्फ एक ही बार अनुमति दी जाएगी। ऐसे में जो लोग इस वर्ष अनुमति नहीं लेते हैं, उन्हें अगले वर्ष ही अनुमति दी जाएगी।

 

Share this
Translate »