Wednesday , January 22 2025
Breaking News

अब रांची में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की खुदकुशी

Share this

नई दिल्ली। देश में हाल के कुछ समय में हुई सामूहिक आत्महत्या के मामले बेहद गंभीर और चिन्तनीय हैं क्यों कि हाल के बुराड़ी और हजारीबाग के बाद अब झारखझड के रांची में एक ही परिवार के सात लोगों द्वारा खुदखुशी किये जाने से हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि हजारीबाग वाले परिवार की तरह ही ये परिवार भी कर्ज के बोझ के चलते ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार परिवार की मौत का खुलासा तब हुआ, जब दीपक की बेटी को स्कूल ले जाने के लिए वैन घर आई स्कूल वैन के चालक ने हॉर्न बजाया, तो कमरे से कोई बाहर नहीं आया. इस पर मकान मालिक के घर का बच्चा उसे बुलाने के लिए चला गया

जिसके बाद खिड़की के जरिए लोगों ने देखा, तो घर के अंदर का मंजर देखकर सब हैरान रह गए एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला जबकि बाकी लोग बिस्तर पर पड़े थे फिर लोगों ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक साइंस की टीम के पास भेजा है शवों की जांच की जा रही है बताया जाता है कि भागलपुर के रहने वाले दीपक झा और उसका परिवार कर्ज में दबा हुआ था

बता दें कि पिछले दिनों भी झारखंड के हजारीबाग में एक परिवार के कुल छह सदस्य फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली, जबकि फैमिली के एक सदस्य ने छत से कूदकर जान दे दी थी इस घटना से पहले दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी थी

Share this
Translate »