Wednesday , September 11 2024
Breaking News

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर जीता ब्लाइंड वर्ल्ड कप

Share this

नई दिल्ली। ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने टाॅस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्याता दिया। पाकिस्तान ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर भारत के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा।

भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर सुनील रमेश ने 93 रन और कप्तान अजय रेड्डी ने 62 रन कर पारी खेली. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान की टीम ने 40 ओवरों में आठ विकेट खोकर 307 रन बनाये थे। जवाब में टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

भारत ने साल 2014 में हुए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया पहली बार खिताब जीता था। भारत ने 7 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के केपटाउन स्टेडियम में पाकिस्तान को मात दी थी।

 

 

Share this
Translate »