Friday , May 17 2024
Breaking News

मायावती ने लोक कल्याण मित्र के बहाने, प्रदेश की योगी सरकार पर साधे निशाने

Share this

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज जनता के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां एक तरफ प्रदेश के सरकारी विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं। उन्हें भरने के बजाय यूपी सरकार लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति कर अपने चहेतों को खुश करने की कोशिश कर रही है। जो कि सरकारी धन का दुरुपयोग है।

गौरतलब है कि मायावती ने कहा कि अरबों रुपये प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजीटल मीडिया में खर्च करने के बाद भी सरकार अपनी योजनाओं की जानकारी जनता तक नहीं पहुंचा सकी जो कि भाजपा सरकार की असफलता है। मायावती ने कहा कि सरकार को खाली पड़े पदों पर नियुक्ति कर युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान देना चाहिए।

ज्ञात हो कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व फीडबैक के लिए ब्लॉक स्तर पर लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इन लोक कल्याण मित्रों को शहरी क्षेत्रों में 30 हजार रुपये व ग्रामीण क्षेत्रों में 25 हजार रुपये वेतन के साथ ही पांच हजार रुपये यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।

Share this
Translate »