डेस्क्। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू का विवादों से पुराना नाता रहा है इसी क्रम में अब वो पाकिस्तानी क्रिकेटर कम राजनीतिज्ञ इमरान खान द्वारा दिये गये न्यौते को लेकर तकरीबन सभी के निशाने पर आ गये हैं। इसी मामले में अब सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर वह पक्के वहीं रह जाएं तो पंजाब में शांति हो जाएगी और देश में भी।
गौरतलब है कि सुखबीर सिंह बादल ने ननवजोत सिंह सिद्दू को लेकर कहा कि सिद्दू साहब का मालूम नहीं कल क्या करेंगे, परसों क्या करेंगे और जो भी करेंगे उसका असर और नुकसान क्या होगा, जहां तक मुझे लगता हैं अगर वह पक्के वहीं रह जाएं तो पंजाब में शांति हो जाएगी और देश में भी।
ज्ञात हो कि 18 अगस्त तो पाकिस्तान में इमरान खान प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सिद्दू को निमंत्रण आया है जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने पाकिस्तान जाने का फैसला लिया है।
हालांकि सिद्दू के अलावा सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन दोनो ने ही जाने से इंकार कर दिया। सिद्दू इमरान के शपथ ग्रहथ में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय होंगे।
इसके साथ आज ही बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने भी सिद्दू पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि, मुझे नहीं लगता कि वे स्थिर दिमाग के हैं अगर उनमें थोड़ा सा भी दिमाग होगा तो वह पाक नहीं जाएंगे।
Disha News India Hindi News Portal