Thursday , April 25 2024
Breaking News

सपा बूथ स्तर पर अपने वोटरों को करेगी चिन्हित, बनाया ये खास प्लान

Share this

लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत बूथ स्तर पर पार्टी अपने पक्ष के वोटरों को चिन्हित करने के लिए वोटरों की लिस्ट तैयार कर रही है.

यूपी में जिस तरह से भाजपा अपना इंटरनल सर्वे कराकर अपनी स्तिथि का आंकलन करती है, उसी तरह अब सपा भी इस तरह का आंकलन करने की योजना पर काम शुरू कर चुकी है. दरअसल, सपा नेताओं का मानना है कि बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करना है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके.

बीजेपी से मुकाबले के लिए सपा ने सेक्टर और बूथ स्तर को मजबूत करने का प्लान बनाया है. जिसके तहत सपा अपने खेमे के वोटरों को चिन्हित करने के लिए वोटर लिस्ट तैयार करेगी. लिस्ट में तीन कॉलम लाल ,पीला और हरा होंगे. हरा का मतलब सपा का वोटर, पीला मतलब सपा को वोट दे भी सकता है और नहीं भी और तीसरा लाल मतलब वोटर सपा को वोट नही देगा. बूथ स्तर तक इस लिस्ट को अगले दो महीनों के भीतर तैयार किया जाएगा. जिसके हिसाब से आगे की रणनीति तय होगी.

Share this
Translate »