Thursday , December 12 2024
Breaking News

इटावा में अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त, दलितों मे रोष

Share this

लखनऊ। एक तरफ प्रदेश के उपचुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन की चर्चाओं का जोर तो वहीं समाजवादी परिवार के गृह जनपद में बसपा को आघात पहुचाने वाली घटना से हड़कम्प मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में इटावा जनपद के चकरनगर इलाके में शरारती तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे दलित समुदाय में आक्रोश पैदा हो गया है। चकरनगर के उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार तड़के किन्ही अराजक तत्वों ने डॉ.अंबेडकर की मूर्ति का एक हाथ तोड़ दिया। टूटी हुई मूर्ति को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्ति की हाथ ठीक करा दिया।
पुलिस ने बताया कि किसी बच्चे की शरारत से मूर्ति के कुहनी का प्लास्टर अलग हो गया था जिसको सीमेंट के माध्यम से जोड़कर रंग करा दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, आरक्षण बचाओ समिति के महासचिव डॉ.एम.पी.सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाबा साहब की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करें।

Share this
Translate »