Monday , January 20 2025
Breaking News

आम्रपाली बिल्डर्स का डिसकनेक्ट किया गया बिजली कनेक्शन

Share this

नोएडा! विवादों में घिरे आम्रपाली बिल्डर्स की मुसीबतें लगातार बढ्ती जा रही हैं. बुधवार दोपहर बिजली विभाग ने आम्रपाली बिल्डर्स की नोएडा सेक्टर 74 और 76 स्थित सोसायटी के कनेक्शन डिसकनेक्ट कर दिए. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके राणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आम्रपाली बिल्डर के सेक्टर 74 और सेक्टर 76 स्थित प्रोजेक्ट में 4 कनेक्शन लगे हैं.

बिल्डर के ऊपर बिजली विभाग का 5 करोड़ रुपए का बकाया है. विभाग की ओर से बार-बार पैसा जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन जब उन्होंने पैसे जमा नहीं किए तो कनेक्शन को डिसकनेक्ट कर दिया गया.

बिजली विभाग की ओर से कनेक्शन काटे जाने के बाद बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस गर्मी में बिजली कटने के बाद वहां के निवासियों ने बाहर निकलकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि बिल़्डर्स ने पैसे नहीं भरे तो इसमें उसनी क्या गलती है. कुछ लोगों का कहना है की बिजली विभाग को कनेक्शन दोबारा दे देना चाहिए, क्योंकि उनके पास रहने के लिए कोई भी विकल्प नहीं है.

Share this
Translate »