Wednesday , October 9 2024
Breaking News

नक्सलियों ने बस उड़ाई, दो जवान शहीद

Share this

जगदलपुर । नक्सलियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के विरोध मे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर सीरियल ब्लास्ट किया, जिसमें जवानों से भरी एक बस में विस्फोट से दो जवान शहीद हो गए, वहीं 6 जवान घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुटरू से नैमेड़ मार्ग पर सोमवार को पुलिस के जवान गश्त सर्चिंग से बस में सवार होकर लौट रहे थे। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया, जिसमें दो जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए और 6 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया जा रहा है।

Share this
Translate »