Tuesday , September 10 2024
Breaking News

शिया वक्फ बोर्ड के चीफ को दाऊद की धमकी

Share this

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ओर से शिया सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को धमकी मिली है। रिजवी को मदरसा शिक्षा की आलोचना करने पर यह धमकी मिली है। इसको लेकर रिजवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रिजवी ने दाऊद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिजवी ने अपनी शिकायत में कहा कि शनिवार देर रात उनको फोन आया। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने खुद को ‘डी कंपनी’ का आदमी बताया और ‘भाई’ के नाम से धमकी दी। रिजवी ने कहा कि फोन नेपाल से आया था। उस शख्स ने मदरसों के मामले में चल रहे विवाद को लेकर दाऊद की ओर से धमकाया कि फौरन मौलानाओं से माफी मांगें, नहीं तो उन्हें और उनके परिवार को धमाके से उड़ा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आए फोन की कॉल रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है । उनके अनुसार इस फोन से साबित होता है कि कुछ कट्टरपंथी मुल्लाओं के तार सीधे दाऊद से जुड़े हुए हैं। बता दें कि रिजवी ने मदरसा शिक्षा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाकायदा चिट्ठी लिखी थी। रिजवी ने मदरसा शिक्षा की जगह सभी मदरसों को सीबीएसई या आईसीएसई स्कूलों से संबद्ध करने की मांग भी की है। इसके बाद जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद ने वसीम रिजवी पर 20 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोक दिया। साथ ही उनके सामने माफी मांगने की शर्त भी रखी।
जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद ने इस बारे में कहा था कि रिजवी ने पीएम को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं और इस चिट्ठी की वजह से मदरसों का और मुसलमानों की छवि को भारी नुकसान हुआ है।

 

Share this
Translate »