Monday , October 7 2024
Breaking News

प्यार में एक और धोखा,आपको देगी सबक जिन्दगी का,

Share this

Sunita Gupta

मेरठ : एक बार फिर लव सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है यहाँ  एक युवक ने युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उसकी अस्मत लूट ली ,पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद एसएसपी ने थाना परतापुर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई के निर्देश दिए है |

क्या थी इस प्यार की पूरी दास्तान 

दरअसल , पीड़ित युवती ने बताया कि मेरठ निवासी अलतमस और उसके बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । मुझे अलतमस ने घूमने के बहाने बुलाया , पहले इसने मुझे कम्पनी गार्डन मिलने बुलाया | वहा अपने एक  दोस्त के साथ दिल्ली रोड पर एक होटल ले गया वहां उसने एक रूम लिया | रूम में उसने प्यार महोबत का वास्ता देकर मुझे जबरजस्ती बियर पिला दी जिससे मुझे नशा हो गया और नशा होने के बाद उसने मेरी अबरूह लूट ली उसके बाद वो मुझे नशे की हालात में रूम में ही छोड़कर फरार हो गया। मै किसी तरह से  अपने घर पहुची और अपने परिजनों को  अपनी आप बीती सुनाई , पीड़िता  के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है |

 मामले में एसएसपी मंजिल  सैनी का ब्यान 

वही आरोपी युवक  अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है । मेरठ  एसएसपी मंजिल  सैनी का कहना है कि  लड़की की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है |

भले ही पुलिस फरार प्रेमी को पकड़कर कार्यवाही की बात कर रही हो मगर मेरठ पुलिस ने इस मामले की छानबीन करने के लिये ना तो होटल क्रोम में जाने की जहमत नही उठाई है और ना ही होटल संचालक से इस मामले में कोई पूछताछ करती नज़र आ रही है | पहले भी होटल क्रोम ऐसे मामले में चर्चा में रहे  चुका है इस सारे मामले में पुलिस कितनी गंभीरता से काम करती नज़र आ रही है वो उनकी कार्यशैली ही बता रही है।

Share this
Translate »