बहराइच : कोतवाली नगर को बड़ी सफलता हासिल हुई है करीब 6 सालों से फरार चल रहा 25000 रूपये का इनामी बदमाश अरुण कुमार सोनी उर्फ़ सोनू को स्वाट टीम के साथ कोतवाली नगर की संयुक्त टीमों ने धर दबोचा गया अपराधी अरुण के ऊपर कई अपराधिक मामले हैं 2011 में अपराधी ने अपने जाने वाले एक सर्राफा व्यापारी के यहाँ से करीब 7 सेट सोने के जेवेरात लेके फरार होगया था जिसकी FIR नगर कोतवाली मे दर्ज थी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जुगाल किशोर के शक्त निर्देश पे स्वाट टीम और कोतवाली नगर ने तत्परता दिखाते हुवे अपराधी अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।